Tag Archives: lyrics

Shendur Lal Chadhayo Hindi-Marathi Lyrics


My wife got this caller tune. I liked very much.
Thought to get the lyrics for the same. That will be help full for every one.

शेंदूर लाल चढायो अच्छा गजमुखको ||
दोंदिल लाल बिराजे सूत गौरीहरको ||
हाथ लिए गुड-लड्डू साईं सुरवरको ||
महिमा कहे ना जाय लागत हूँ पदको || 1 ||

जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता || धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता ||

अष्टो सिद्धि दासी संकटको बैरी ||
विघनाविनाशन मंगल मूरत अधिकारी ||
कोटि सूरजप्रकाश ऐसी छबि तेरी ||
गंड-स्थल मदमस्तक झूले शाशिहारी || 2 ||

जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता || धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता ||

भावभगत से कोई शरणागत आवे ||
संतति सम्पति सभी भरपूर पावे ||
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे ||
गोसावीनंदन निशिदिन गुण गावे || 3 ||

जय जय श्री गणराज विध्यासुखदाता || धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता ||

Let me know if there are any mistake in type.

Gana Pati Bappa Morya.

O Ri Chiraiya Song Lyrics @ Satyamev Jayate


O Ri Chiraiya Song Lyrics from TV serial Satyamev Jayate

Song: O Ri Chiraiya
Singer: Swanand Ji Kirkire
Lyricist: Swanand Ji Kirkire
Music Director: Ram Sampath Ji
Music label: T-Series

:: Video ::

:: Lyrics :
ओ री चिरैया, नन्ही सी चिड़िया |
अंगना में फिर आजा रे ||

ओ री चिरैया, नन्ही सी चिड़िया |
अंगना में फिर आजा रे ||

अँधियारा है घना और लहू से सना, किरणों के तिनके अम्बर से चुन के |
अंगना में फिर आजा रे ||

हमने तुझपे हजारो सितम हैं किये, हमने तुझपे जहां भर के ज़ुल्म किये |
हमने सोचा नहीं, तू जो उड़ जायेगी ||
ये ज़मीं तेरे बिन सूनी रह जायेगी, किसके दम पे सजेगा मेरा अंगना |||

ओ री चिरैया, मेरी चिरैया |
अंगना में फिर आजा रे ||

तेरे पंखो में सारे सितारे जडू, तेरी चुनर ठनक सतरंगी बुनू |
तेरे काजल में मैं काली रैना भरू, तेरी मेहंदी में मैं कच्ची धुप मलू ||
तेरे नैनो सजा दूं नया सपना |||

ओ री चिरैया, मेरी चिरैया |
अंगना में फिर आजा रे ||

ओ री चिरैया, नन्ही सी चिड़िया |
अंगना में फिर आजा रे ||

ओ री चिरैया…

वाह: !! अध्भुध !!!
स्वानंद किरकिरे जी, राम संपत जी को बहुत बहुत बधाई.

Happy Satyamev Jayate.

Aarti Kunj Bihari Ki : Hindi Lyrics : Lord Krishana Bhajan


From so many days I was searching for Lyrics on this bhajan “Aarti Kunj Bihari Ki, Shree Giridhar Krishna Murari Ki”.
Here is the hindi Lyrics for this hindi bhajan.

Bol Krishan Kanhiyaa Lal Ki Jai.

आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला ।
श्रवण में कुण्डल झलकाला, नंद के आनंद नंदलाला ।
गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली ।
लतन में ठाढ़े बनमाली |
भ्रमर सी अलक | (Fast)
कस्तूरी तिलक | (Fast)
चंद्र सी झलक | (Fast)
ललित छवि श्यामा प्यारी की ॥
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की…

कनकमय मोर मुकुट बिलसै, देवता दरसन को तरसैं ।
गगन सों सुमन रासि बरसै;
बजे मुरचंग | (Fast)
मधुर मिरदंग | (Fast)
ग्वालिन संग | (Fast)
अतुल रति गोप कुमारी की ॥
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की…

जहां ते प्रकट भई गंगा, कलुष कलि हारिणि श्रीगंगा ।
स्मरन ते होत मोह भंगा;
बसी सिव सीस | (Fast)
जटा के बीच | (Fast)
हरै अघ कीच | (Fast)
चरन छवि श्रीबनवारी की ॥
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की…

चमकती उज्ज्वल तट रेनू, बज रही वृंदावन बेनू ।
चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू;
हंसत मृदु मंद | (Fast)
चांदनी चंद | (Fast)
कटत भव फंद | (Fast)
टेर सुन दीन भिखारी की ॥
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की…

आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

Sau rupaye ka Dum jo lun, Do sau gum ho udan Chhu


Hindi Lycisc from Dum Maro Dum

हे..!!
फिर देख रहा है
आज आँख सेक रहा है, कल हाथ सेकेगा
आज ढील छोड़ रहा है, कल खुद ही तोड़ेगा
आज मेरे लिए Chair खींच रहा है, कल मेरी स्किर्ट खींचेगा
खीचेगा की नहीं ? हम्म…?

अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो, अस्सी नब्बे पूरे सौ
सौ रुपये का दम जो लूँ, दो सौ गम हो उड़न छू

फिर क्यूँ मैं तू, कर रहे टे टू….

Aish Karo Yaara…
Happy Dum.

Mann Ka Radio Hindi Lyrics


Hey !! Did i ever told that i am big fan of himesh.

So here I present the hindi lyrics of his new movie “radio” the song is “Mann ka Radio”.
I just loved this song.

—————————————————————–
मन का रेडियो बजने दे जरा, गम को भूल कर जी ले तू जरा.
स्टेशन कोई नया tune कर ले जरा, full to attitude दे दे तू जरा.
टुटा दिल क्या हुआ, हो गया जो हुआ .. आ आ आ आ. …

भूले बिसरे गीत गाके तू भूल जा.
बदला जो rhythm उसपे जा
full to attitude दे दे तू जरा. आ आ आ आ आ

क्या होगा क्या नहीं होगा ऊपर वाले पर छोड़ दे. ऊपर वाले पर छोड़ दे.
आज इस पल मैं तू ज़िन्दगी को जी जरा, तुझको आकाश की वाणी का है वास्ता.

क्या खोया क्या नहीं पाया उसपे रोना तू छोड़ दे , उसपे रोना तू छोड़ दे.
band जो बजे तेरा खुल के तू भी साथ गा दर्द ही बने दवा funda है ये लाइफ का.

मन का रेडियो बजने दे जरा, गम को भूल कर जी ले तू जरा.
स्टेशन कोई नया tune कर ले जरा, full to attitude दे दे तू जरा.
टुटा दिल क्या हुआ, हो गया जो हुआ .. आ आ आ आ. …
—————————————————————–

So don’t worry be happy.
What is going or whatever you are facing accept it and find the happiness from your all incoming tasks. 🙂

Happy Living. 🙂

jai ho lyrics hindi, awesome lyrics


गुलजार जी और रहमान भाई और सुखविंदर सिंह का तहे दिल से शुक्रिया !!
क्या गीत के शब्द है और क्या गीत का संगीत और गायकी
भाई वाह! मजा आ गया.
“जय हो”.

आप लोगो को ध्यान हो तो ये वही “चल छैया छैया” गीत – फ़िल्म “दिल से” वाली जोड़ी है.

जय हो, जय हो
आजा आजा हिंद शामियाने के तले, आजा जरीवले नीले आसमान के तले
जय हो, जय हो

रत्ती रत्ती साची मैने जान गवाई है, नाच नाच खयालो पे रात बिताई है
अखियों की नींद मैने फूंको से उड़ा दी, नीले तारे से मैने उंगली जलाई है
आजा आजा हिंद शामियाने के तले, आजा जरीवले नीले आसमान के तले

चख ले हो चख ले ये रात शहद है चख ले, रख ले हाँ दिल है दिल आखरी हद है रख ले
काला काला काजल तेरा कोई कला जादू है ना, काला काला काजल तेरा कोई काला जादू है ना
आजा आजा हिंद शामियाने के तले, आजा जरीवले नीले आसमान के तले
जय हो, जय हो!! जय हो, जय हो!!

कब से हा कब से तू लब पे रुकी है कह दे, कह दे हा कह दे अब आँख झुकी है.. कह दे
ऐसी ऐसी रोशन आँखे रोशन दोनो भी है है क्या…
आजा आजा हिंद शामियाने के तले, आजा जरीवले नीले आसमान के तले
जय हो, जय हो!! जय हो, जय हो!!